Search

बोकारो : बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 6 बाइक के साथ चार गिरफ्तार

Bokaro : बोकारो पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. डीएसपी कुलदीप कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने 6 बाइक के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बाइक चोर गिरोह के अन्य 5 सदस्यों की तलाश में जुटी है. डीएसपी ने बताया कि बाइक चोरी की घटना को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. (पढ़ें, धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-teli-sahu-samaj-mourning-the-killing-of-five-people-in-4-months-staged-a-sit-in/">धनबाद:

 4 माह में पांच लोगों की हत्या से तेली साहू समाज मर्माहत, दिया धरना)

धनबाद से बरामद किया गया बाइक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/b744976e-849d-440f-8ae3-9275f7220748.jpg"

alt="" width="1280" height="720" /> डीएसपी ने बताया कि चारों अपराधियों की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र से तीन बाइक और सेक्टर 6 थाना से तीन बाइक बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि पहले अपराधियों की पहचान की गयी. फिर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर हरला थाना क्षेत्र से 21 अगस्त को चोरी हुई बाइक और अन्य दिनों चोरी की गयी बाइक को बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें : राजभवन">https://lagatar.in/the-security-of-raj-bhavan-has-been-increased-the-process-of-reaching-the-officers-continues/">राजभवन

की बढ़ाई गई सुरक्षा, अफसरों के पहुंचने का सिलसिला जारी

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम अंकित अविनाश लकड़ा, भोला राम और रौनक सागर है. ये तीनों बोकारो सेक्टर 6 के रहने वाले हैं. वहीं दिलीप कुमार धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं पुलिस गिरोह के अन्य 5 सदस्य शशि, राज, हीरा यादव सचिन यादव और जट्टा उर्फ अविनाश को भी ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-order-of-single-bench-and-double-bench-of-high-court-canceled-from-supreme-court-relief-to-326-officers-big-blow-to-60/">BIG

BREAKING:सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट के सिंगल बेंच और डबल बेंच का आदेश निरस्त, 326 अधिकारियों को राहत, 60 को बड़ा झटका

शहरी इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटना

बता दें कि जिले के शहरी इलाके में लगातार बाइक चोरी की घटना सामने आ रही है. इसको देखते हुए बोकारो एसपी ने क्राइम मीटिंग रखकर डीएसपी और थानेदार को फटकार लगायी थी. फटकार के बाद डीएसपी और थानेदार रेस में आ गये हैं और लगातार चोरी की घटना का उद्भेदन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp