4 माह में पांच लोगों की हत्या से तेली साहू समाज मर्माहत, दिया धरना)
धनबाद से बरामद किया गया बाइक
alt="" width="1280" height="720" /> डीएसपी ने बताया कि चारों अपराधियों की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र से तीन बाइक और सेक्टर 6 थाना से तीन बाइक बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि पहले अपराधियों की पहचान की गयी. फिर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर हरला थाना क्षेत्र से 21 अगस्त को चोरी हुई बाइक और अन्य दिनों चोरी की गयी बाइक को बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें : राजभवन">https://lagatar.in/the-security-of-raj-bhavan-has-been-increased-the-process-of-reaching-the-officers-continues/">राजभवन
की बढ़ाई गई सुरक्षा, अफसरों के पहुंचने का सिलसिला जारी
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम अंकित अविनाश लकड़ा, भोला राम और रौनक सागर है. ये तीनों बोकारो सेक्टर 6 के रहने वाले हैं. वहीं दिलीप कुमार धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं पुलिस गिरोह के अन्य 5 सदस्य शशि, राज, हीरा यादव सचिन यादव और जट्टा उर्फ अविनाश को भी ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-order-of-single-bench-and-double-bench-of-high-court-canceled-from-supreme-court-relief-to-326-officers-big-blow-to-60/">BIGBREAKING:सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट के सिंगल बेंच और डबल बेंच का आदेश निरस्त, 326 अधिकारियों को राहत, 60 को बड़ा झटका
Leave a Comment