Ranchi: जीएसटी इंटेलीजेंट से फर्जी GST बना कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत लाभ लेने के आरोप में बोकारो के व्यापारी प्रतीक कलबलिया को गिरफ़्तार कर लिया है. वह अपने और अपने भतीजे के नाम पर कंपनी बनाकर फर्जी GST बिल बनाता था. प्रारंभिक जांच के दौरान प्रतीक, GST का फर्जी बिल बनाने वाले गिरोह का एक सदस्य बताया गया है.
जीएसटी इंटेलीजेंट से जांच के दौरान पाया कि प्रतीक कलबलिया ने कंटेनेबल इंटर प्राइजेज नामक कंपनी बनायी है. इस कंपनी के सहारे फर्जी GST बिल बनाकर 16 करोड़ रुपये के ITC का गलत लाभ लिया. इस कंपनी में किसी वेद प्रकाश अग्रवाल को डमी निदेशक बना कर फर्जी GST बिल बनाया गया है.
उसने अपने भतीजा दीपक कलबलिया के नाम पर बनी कंपनी के नाम पर फर्जी जीएसटी बिल बना कर 9.50 करोड़ रुपये का ग़लत ITC लिया है. जांच में पाया गया कि प्रतीक ने बासुकी नाथ स्टील, रानी सती इंटरप्राइजेज सहित अन्य कंपनियों के नाम पर फर्जी GST बिल कुल 44 करोड़ रुपये के गलत ITC का लाभ लिया है.
वह इन कंपनियों के नाम पर स्टील,स्क्रैप सहित अन्य प्रकार की सामग्रियों की बिक्री दिखाया करता है. वास्तव में किसी सामग्री की आपूर्ति नहीं किया जाता है. सिर्फ कागजी व्यापार दिखा कर ITC का ग़लत लाभ लेकर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जाता है.
Leave a Comment