Search

बोकारो चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने की ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत

Bokaro: कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को ऑक्सीजन की उपलब्धता में हो रही परेशानी को देखते हुए बोकारो चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने हेलो ऑक्सीजन के नाम से ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है. जिसमें जरूरतमंदों को समय पर ऑक्सीजन सिलिंडर निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. ऑक्सीजन बैंक चास के वैभव होटल में बनाया गया है. वैसे मरीज जो होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. जिन्हें चिकित्सक के द्वारा ऑक्सीजन की देने की सलाह दी जाएगी. उन्हें बोकारो चेंबर मुफ्त में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराएगा.

इसका विधिवत उद्घाटन आज चास के वैभव होटल में चेंबर अध्यक्ष संजय वैद्य सहित अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया. चेंबर अध्यक्ष संजय बैद ने बताया कि आज इस महामारी से सरकार से लेकर प्रशासन सभी लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में चेंबर ने जरुरत महसूस करते हुए घर में रहकर इलाज कराने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की है. जहां से जरूरतमंदों को चिकित्सकों की सलाह पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp