Bokaro: दी पेंटीकॉस्टल असेंबली में 29वां तीन दिवसीय क्रिस्चियन ग्रोथ कैंप 2022 का आयोजन हुआ. इसमें छह से बारहवीं कक्षा के 93 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस वर्ष कैंप का थीम "मेकिंग अ डिफरेंश" था. प्रतिभागियों को चार हाउस - जॉय, होप, फेथ और पीस में विभाजित किए गया. तीनों दिनों तक चले कार्यक्रम में विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य, नाटक, हस्तशिल्प कला, चित्रकला प्रशिक्षण व क्विज़ प्रतियोगिताओं साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन हुआ. प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ विभिन्न गतिविधियों मे भाग लेकर अपनी कौशलता व प्रतिभाओं का उजागर किया. साथ ही कैंप थीम "मेकिंग अ डिफरेंश" के संवाद को जीवन के लिए आत्मसात किया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोविड नियम का पालन करते हुए कैंप में ठहरने व भोजन का उत्तम प्रबंध किया गया, जो सराहनीय रहा. कैंप के समापन कार्यक्र में सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया गया. इसमें 1312 अंकों के साथ पीस हाउस को प्रथम, 1202 अंकों के साथ फेथ हाउस को द्वितीय और 1114 अंकों के साथ होप हाउस को तृतीय स्थान घोषित किया गया. इसे भी पढ़ें– केरल:">https://lagatar.in/kerala-governor-slams-left-front-government-says-i-was-harassed-video-clip-shared-with-media/">केरल:
राज्यपाल ने वाम मोर्चा सरकार को घेरा, कहा, मुझे परेशान किया गया… वीडियो क्लिप मीडिया के साथ साझा किये वहीं सूजल कुमार (12- अ) और जॉनसन बरीक (टीटीसी) को बेस्ट कैंपर 2022 व आशीष एरोन (12-ब) को बेस्ट लीडर 2022 घोषित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉक्टर डीएन प्रसाद ने कहा कि जीवन में सामाजिक और नैतिक बदलाव का काफी महत्व होता है. कैंप मे प्रिंसिपल डॉक्टर करुणा प्रसाद, प्रशासक डेनियल प्रसाद और सीएओ मैडम रीता प्रसाद के अलावा सभी शिक्षक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– मोहाली">https://lagatar.in/mohali-mms-case-three-member-sit-of-women-formed-three-arrested-so-far/">मोहाली
MMS कांड : महिलाओं की तीन सदस्यीय SIT का गठन, अब तक तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]
बोकारो: क्रिश्चियन ग्रोथ कैंप कार्यक्रम संपन्न, सूजल को पहला स्थान
















































































Leave a Comment