Bokaro : बोकारो सेक्टर- 9/A ( स्ट्रीट-5) स्थित बीएसएल के आउट हाउस में किराए पर रह रहे एक दंपती और उनके दो वर्षीय मासूम बच्चे का शव कमरे से बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि भारी कर्ज के दबाव के चलते दंपती ने पहले बच्चे की हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली. मृतकों में कुंदन तिवारी, उनकी पत्नी रेखा व दो साल का बच्चा सेयांश शामिल हैं. पुलिस ने बुधवार की शाम आउट हाउस से तीनों शवों को बरामद कर लिया है.
बताया जा रहा है कि दंपती ने पहले अपने दो साल के बेटे सेयांश की हत्या की. आशंका है कि उन्होंने बच्चे को तकिए से दबाकर मौत के घाट उतारा.इसके बाद, पति-पत्नी ने रस्सी से फंदा बनाकर खुद को फांसी लगा ली. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. कुंदन तिवारी मूल रूप से बिहार के बांका के रहने वाले थे. उनकी पत्नी रेखा कुमारी का मायका बोकारो के तुपकाडीह में है.
मिली जानकारी के अनुसार, कुंदन और रेखा ने प्रेम विवाह किया था और पिछले कुछ समय से वे इसी आउट हाउस में किराए पर रह रहे थे. बताया जाता है कि रेखा के माता-पिता भी हाल ही में सेक्टर-9 में ही बगल में एक क्वार्टर लेकर रहने लगे थे. परिवार पर काफी कर्ज का दबाव था, जिसे इस दुखद कदम का मुख्य कारण माना जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment