Ranchi: झारखंड सरकार ने प्रशासनिक कारणों से आइएफएस अधिकारी रजनीश कुमार का तबादला कर दिया है. वन पर्यावरण विभाग ने तबादले से संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
आइएफएस अधिकारी रजनीश कुमार बोकारो में वन प्रमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. सरकार ने उनका तबादला जनजातीय क्षेत्र (रांची) में उप वन संरक्षक के पद पर कर दिया है.
तेतुलिया जमीन विवाद मामले में हाईकोर्ट ने रजनीश कुमार और वेंक्टेश्वरलू को अवमानना के मामले में दोषी करार दिया है. हाईकोर्ट में अवमानना का दोषी करार दिये जाने का मुख्य कारण संबंधित जमीन के मामले में अलग अलग दावा करना है.
हाईकोर्ट में संबंधित जमीन के सिलसिले में एक बार जमीन को प्रोटेक्टेड फॉरेस्ट और दूसरी बार प्राइवेट फारेस्ट होने की बात कही गयी थी. हाईकोर्ट द्वारा अवमानना के मामले में दोषी करार दिये जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के मामले में सजा सुनाने पर रोक लगा रखी है. मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment