Bokaro : बोकारो के जरीहीह थाना क्षेत्र स्थित टांड़ बालीडीह में 33 वर्षीय वन कर्मी ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. मृतक की पहचान संदीप तिग्गा के रूप में हुई है. संदीप लातेहार में वन कर्मी के रूप में पोस्टेड था. परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. (पढ़ें, अब">https://lagatar.in/now-draupadi-murmu-will-reach-ranchi-at-12-10-pm-mp-mla-arrived-for-a-meeting-at-bnr-hotel/">अब
12.10 बजे रांची पहुंचेंगी द्रौपदी मुर्मू, BNR होटल में बैठक के लिए पहुंचे सांसद-विधायक
12.10 बजे रांची पहुंचेंगी द्रौपदी मुर्मू, BNR होटल में बैठक के लिए पहुंचे सांसद-विधायक
गैस बांधने वाली रस्सी के सहारे लगा ली फांसी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि संदीप तिग्गा 2 जुलाई को ही अपने घर टांड़ बालीडीह आया था. रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया. जब परिवार के सभी लोग सोने चले गये तो वह अपने कमरे से निकलकर पड़ोसी के बगान में जाकर आम के पेड़ में गैस बांधने वाली रस्सी के सहारे झूल गया.
इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-lalu-yadav-reached-hospital-at-midnight-admitted-in-icu/">पटना
: आधी रात को अस्पताल पहुंचे लालू यादव, आईसीयू में कराया गया भर्ती
: आधी रात को अस्पताल पहुंचे लालू यादव, आईसीयू में कराया गया भर्ती
मामले की जांच कर रही पुलिस
सुबह जब पपिजन संदीप को कमरे में नहीं पाया तो उसकी खोजबीन करने लगे. खोजबीन के क्रम में परिवार वालों को शव पेड़ से झूलता हुआ मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें : DGCA">https://lagatar.in/dgca-seeks-reply-from-indigo-airlines-why-900-flights-were-delayed-on-saturday/">DGCA
ने Indigo एयरलाइंस से मांगा जवाब, शनिवार को क्यों हुईं 900 फ्लाइट्स लेट
ने Indigo एयरलाइंस से मांगा जवाब, शनिवार को क्यों हुईं 900 फ्लाइट्स लेट
काफी दिनों से तनाव में था संदीप तिग्गा
जरीडीह थाना प्रभारी लल्लन रविदास ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक काफी तनाव में रहता था. वह अपने परिवार वालों से भी अलग-अलग और शांत-शांत रहता था. किसी से बात भी नहीं करता था. मृतक किस कारण तनाव में था, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. लल्लन रविदास ने कहा कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-assembly-cm-eknath-shinde-passed-the-test-got-majority-got-164-votes/">महाराष्ट्र
विधानसभा : CM एकनाथ शिंदे अग्निपरीक्षा में खरे उतरे, बहुमत हासिल किया, मिले 164 वोट
विधानसभा : CM एकनाथ शिंदे अग्निपरीक्षा में खरे उतरे, बहुमत हासिल किया, मिले 164 वोट
[wpse_comments_template]

Leave a Comment