Search

बोकारो: भोजुडीह में पड़ोसियों के हमले में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल

Bokaro/Dhanbad : बोकारो जिले के भोजुडीह ओपी क्षेत्र के पोलकिरी भोजुडीह गांव में मंगलवार को पड़ोसियों ने एक घर में घुसकर परिवार को लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


घायलों में अनुज कुमार ठाकुर, निलेश ठाकुर, किशोर ठाकुर, मनोज ठाकुर, गोपाल ठाकुर, सावित्री देवी व प्रतिमा देवी शामिल हैं. पीड़ित परिवार के अनुसार, सोमवार की शाम गांव के क्रिकेट ग्राउंड के पास दो बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ था. इस विवाद को गांव के मुखिया की मौजूदगी में उसी रात सुलझा लिया गया था और दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था.


मंगलवार की सुबह अचानक 8 से 10 की संख्या में पहुंचे लोगों ने अनुज कुमार ठाकुर के घर पर धावा बोल दिया. आरोप है कि हमलावर चाकू, कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे व अन्य धारदार हथियारों से लैस थे. हमलावरों ने घर में घुसते ही परिवार के सदस्यों पर हमला शुरू कर दिया. ईंट-पत्थर भी चलाए. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएनएमएमसीएच, रेफर कर दिया गया. एसएनएमएमसीएच उनका इलाज जारी है. कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.


घटना के बाद से गांव में तनाव और दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही भोजुडीह ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp