Search

रांची बच्चा लापता केस: पुलिस की धीमी कार्रवाई से नाराज BJP ने किया SSP कार्यालय का घेराव

Ranchi : धुर्वा इलाके से 2 जनवरी से लापता मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. कई दिन बीत जाने के बाद भी बच्चों के सुरक्षित नहीं मिलने से परिजनों के साथ-साथ शहर के लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को रांची में विरोध प्रदर्शन किया. 

 

भाजपा रांची महानगर और ग्रामीण पूर्वी–पश्चिमी जिला इकाइयों के संयुक्त आह्वान पर सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और घेराव किया.

 

भाजपा नेताओं का कहना है कि इतने गंभीर मामले में पुलिस की कार्रवाई काफी धीमी रही है. बच्चों की तलाश में अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ इनाम की राशि बढ़ाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि जमीन पर तेज और सख्त कार्रवाई जरूरी है.

 

प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए. नेताओं ने कहा कि मासूम बच्चों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन इस मामले में सरकार गंभीर नहीं दिख रही है.

 

भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी बच्चों के परिवार के साथ खड़ी है और जब तक अंश और अंशिका सुरक्षित नहीं मिल जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और लापता बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जाए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp