Bokaro : जिले के चास गुरुद्वारा रोड पर आज सुबह एक तेज रफ्तार हाइवा ने चास थाना पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस की गाड़ी सड़क पर पलट गई.
मिली जानकारी के अनुसार, चास थाना की पुलिस गाड़ी गुरुद्वारा रोड पर ड्यूटी पर थी. इसी दौरान, पीछे से आ रहे एक हाइवा ने पुलिस गाड़ी को इतनी तेजी से टक्कर मारी कि गाड़ी नियंत्रण खोकर सड़क पर पलट गई. टक्कर के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आस-पास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.
गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी पुलिसकर्मी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई. गाड़ी में मौजूद सभी जवान बाल-बाल बच गए. हालांकि, टक्कर से पुलिस की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही चास थाना की अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पलटी हुई गाड़ी को सीधा कराने और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment