Search

बोकारो: विस्थापित अप्रेंटिस संघ की भूख हड़ताल जारी, विरोध के कारण सेल चेयरमैन का बदला मार्ग

Bokaro:   विस्थापित अप्रेंटिस संघ का पिछले 12 दिनों से भूख हड़ताल जारी है. प्रदर्शनकारियों ने सेल के चेयरमैन के आगमन पर विरोध जताने की घोषणा की थी. घोषणा को देखते हुए बीएसएल अधिकारियों ने जीएम का मार्ग परिवर्तन कर एडीएम प्रशासन भवन में पहुंचा दिया गया. बता दें कि बोकारो प्रबंधक द्वारा निकाले गए वैकेंसी में विस्थापितों कतो उम्र सीमा से किसी तरह की छूट नहीं दी गई है. प्राथमिकता ना देने के खिलाफ विस्थापित अप्रेंटिस संघ 29 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहा है. ­इसे भी पढ़ें–BREAKING">https://lagatar.in/breaking-news-20-percent-bonus-announced-in-tata-steel-20-thousand-rupees-will-be-available-separately/">BREAKING

NEWS : टाटा स्‍टील में 20 प्रतिशत हुआ बोनस, 20 हजार रुपया कैश गिफ्ट
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/hhhh-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

प्रदर्शनकारियों ने उपेक्षा का लगाया आरोप

विस्थापित अप्रेंटिस संघ के संघ के सदस्य ने कहा कि पिछले कई दिनों से हम लोग गांधी चौक सेक्टर 4 में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. सेल के चेयरमैन सोमा मंडल के बोकारो आगमन पर गांधी चौक पर उनका विरोध करने के लिए खड़े थे. लेकिन बोकारो सेल प्रबंधक के द्वारा सेल चेयरमैन सोमा मंडल को दूसरे रास्ते के द्वारा बीएसएल प्रशासनिक भवन में प्रवेश करा दिया गया. इसका हम लोग जोरदार विरोध करते हैं. संघ के नेता अरविंद कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज करेंगे. आज तक आंदोलनकारियों से किसी अधिकारियों ने मिलने की जरूरत नहीं समझी. उन्होंने कहा कि हमारी मंशा विरोध में विवाद करना नही था. हम उनसे अपनी बातें रखने के लिए योजना बनाई थी. लेकिन सेल चेयरमैन से मिलने नहीं दिया गया. ­इसे भी पढ़ें–एलन">https://lagatar.in/elon-musks-lawyer-alleges-twitter-gave-whistleblowers-7-million-to-keep-quiet/">एलन

मस्क के वकील का आरोप, Twitter ने व्हिसलब्लोअर को चुप रहने के लिए 70 लाख डॉलर दिये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp