Search

बोकारो : रेलवे साइडिंग पर अंधाधुंध फायरिंग, हाइवा चालक को लगी गोली, स्थिति गंभीर

Bokaro : जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बांधडीह रेलवे साइडिंग पर मंगलवार को गोलीबारी की घटना हुई है. यहां अज्ञात अपराधियों ने आस्था कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक चालक पर अंधाधुंध फायरिंग की है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. गोलीबारी की घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो अज्ञात हथियारबंद अपराधी रेलवे साइडिंग पर पहुंचे और उन्होंने बिना किसी चेतावनी के चालक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. चालक गोली लगने के बाद जमीन पर गिर गया. घायल चालक को कर्मियों ने तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

 

इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. पुलिस ने अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है. इस हमले के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस हर पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp