Search

बोकारो: संगठित अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, IG ने दिया रेड कॉर्नर नोटिस का निर्देश

Ranchi/Bokaro : बोकारो जोनल आईजी सुनील भास्कर ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम समीक्षा बैठक किए. इस बैठक में बोकारो जोन के अधीन आने वाले रेंज के डीआईजी और सभी सात जिलों के एसपी शामिल हुए.

 

समीक्षा के दौरान आईजी ने कहा कि हाल के दिनों में सक्रिय ऐसे गिरोह, जिनके सरगना विदेश में बैठकर नेटवर्क चला रहे हैं, उनके विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस और लुक आउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाया जाए.

 

इसके अलावा आईजी ने कहा कि जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर नजर रखने के लिए ई-प्रिजन पोर्टल का प्रतिदिन उपयोग करने को कहा गया, साथ ही, सभी दागियों का भौतिक सत्यापन कर जिला अभिलेखों को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया.

 

बैठक के दौरान आईजी ने कहा कि सीसीए डोजियर और सर्विलांस प्रोसीडिंग जैसी सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया. प्रत्येक जिले में डीएसपी स्तर के एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी.

 

इनका मुख्य कार्य व्यवसायियों को मिलने वाली धमकियों का सत्यापन कर त्वरित कार्रवाई करना होगा. ये अधिकारी ठेकेदारों और बड़े व्यवसायियों के संपर्क में रहकर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

 

साथ ही फरार अपराधियों और यूएपीए कांडों के आरोपियों पर पुरस्कार उद्घोषणा की जाएगी. साथ ही, दूसरे जिलों के अपराधियों के मामले में संबंधित जिले के सपरसे समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जाएगी. आईजी ने स्पष्ट किया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और निर्माण कार्यों में लगे लोगों को सुरक्षा का अहसास कराना पुलिस की प्राथमिकता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp