को विदेशी फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने FCRA 2020 संशोधन की वैधता बरकरार रखी, मोदी सरकार के फैसले पर लगी मुहर
मुख्य सरगना फरार
चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद लूटे सामान को चास में बेचने का प्रयास किया था. रेलवे का माल होने के कारण नहीं बिका. अपराधी इसे लेकर कोलकाता चले गये. अनुसंधान टीम को इसकी सूचना मिली. पुलिस टीम पहुंची और अपराधियों को पकड़ लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह में 4 से 5 लोग अभी भी फरार हैं. मुख्य सरगना अजय मालाकार भी फरार है. इनमें एक अपराधी मानव कुमार पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस अन्य अपराधियों की आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुलने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा! [wpse_comments_template]

Leave a Comment