Search

कोरोना की तीसरी और चौथी लहर के लिए बोकारो तैयार

Bokaro: जिले का स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी और चौथी लहर का सामना करने की तैयारियों में जुट गया है. लिहाजा विबाग इसको लेकर ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था पर्याप्त संख्या में तैयार कर रखना चाहता है. इसी को लेकर सेक्टर वन स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर को पूरी तरह से अस्पताल के रूप में बदल कर वहां ऑक्सीजन सपोर्टेड 50 बेड लगाने की तैयारी में जुट गया है. एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में इसको लेकर गैस पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है. बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक की माने तो आने वाले एक-दो सप्ताह में यह पूरी तरह से ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था को दुरुस्त कर बेड लगा दिया जाएगा.

कोविड संक्रमण से लड़ने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

सिविल सर्जन ने बताया कि जिस प्रकार से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि कोविड की तीसरी और चौथी लहर आ सकती है. लिहाजा उससे पहले स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारी कर लेना चाहता है. ताकि किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने बताया कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में ऑक्सीजन सपोर्टेड 50 बेड शुरू हो जाने से सदर अस्पताल मिलाकर लगभग दो सौ ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड स्वास्थ्य विभाग के पास शहर में उपलब्ध रहेगा. ऐसे में जरुरतमंद लोगों को निजी अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp