Search

बोकारो : रोटरी क्लब ने निःशुल्क दांत जांच शिविर का किया आयोजन, 900 बच्चों ने कराया चेकअप

Bokaro : चास के जोधाडीह मोड़ स्थित ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब ने निशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन किया. जांच शिविर में करीब 500-700 बच्चों के दांतों की जांच की गयी. डॉक्टर ने दांतों से संबंधित कई रोगों की जांच की. साथ ही बच्चों को इसके बचाव और बेहतर इलाज के तरीके बताये गये. (पढ़ें, आप">https://lagatar.in/aaps-allegation-offer-of-20-20-crores-to-mlas-said-yogendra-yadav-in-2013-his-own-mla-was-called-in-the-name-of-bjp/">आप

का आरोप, विधायकों को 20 -20 करोड़ का ऑफर, बोले योगेंद्र यादव, 2013 में अपने ही MLA को भाजपा के नाम पर फोन करवाये गये थे)

बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना मुख्य उद्देश्य

मौके पर चास रोटरी क्लब के सदस्य डॉक्टर परिंदा सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा चास सहित बोकारो में कई जगहों पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. इसके तहत आज ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ परिंदा सिंह ने बताया कि क्लास 1 से 12 तक के करीब 700 बच्चों की जांच की गयी. उन्होंने बताया बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/breaking-two-ak-47s-recovered-prem-prakashs-hideout-in-harmu-ed-has-taken-action/">BIG

BREAKING : प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ठिकाने से दो एके-47 बरामद, ईडी ने की है कार्रवाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp