जस्टिस ललित होंगे रिटायर, सरकार ने उत्तराधिकारी सुझाने को कहा
कर्मियों ने निगम से स्थाई नौकरी की मांग की
वहीं जलकुंभी साफ करने में लगे कर्मियों ने निगम से स्थाई नौकरी की मांग की. जिसपर अपर नगर आयुक्त ने बताया कि भोलूर बांध में जलकुंभी सफाई करने के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत कर्मियों को लगाया गया था, जो अस्थाई कार्य था. कर्मियों को एक महीने के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. अक्टूबर महीने का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा.आगे अगर निगम क्षेत्र में जरूरत पड़ेगी, तो इन कर्मियों को काम में लगाया जायेगा. अपर नगर आयुक्त के मुताबिक मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. इसे भी पढ़ें - लोकपाल">https://lagatar.in/notice-jmm-president-shibu-soren-from-delhi-high-court-on-lokpal-hearing-court-seeks-reply/">लोकपालसुनवाई पर दिल्ली हाईकोर्ट से JMM अध्यक्ष शिबू सोरेन को नोटिस, कोर्ट ने मांगा जवाब
70 सफाईकर्मियों को दो माह का नहीं मिला वेतन
बता दें कि 70 सफाईकर्मियों का विगत दो महीनों से वेतन नहीं मिला है. जिसको लेकर भी सभी सफाई कर्मी काफी आक्रोशित है.वहीं सफाई कर्मी मोहन हांडी ने बताया कि भोलूर बांध में सफाई कर्मी कार्य कर रहे थे, उनका 2 माह अगस्त एवं सितंबर का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. सफाई कर्मी एवं चालक चास नगर निगम के सभी कर्मियों को दीपावली को देखते हुए एक माह का भुगतान बोनस के रूप में दिया जाना चाहिए.भोलुर बांध में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को पुनः नियोजन देने की बात कही. उन्होने कहा कि अगर हमारी बाते नही मानी गई तो हम सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे. यदि निगम के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जाते हैं, तो मोहल्ले में निवास करने वालों का जीना मुश्किल हो जायेगा. इसे भी पढ़ें - सरकार">https://lagatar.in/governments-second-phase-aapke-dwar-program-from-october-12-welfare-schemes-will-be-reviewed/">सरकारआपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण 12 अक्टूबर से, कल्याणकारी योजनाओं की होगी समीक्षा [wpse_comments_template]

Leave a Comment