Search

बोकारो :  त्रिस्तरीय पंचायत  चुनाव के  तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

Bokaro :  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के  तीसरे चरण में जिले के नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड में मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिले में अपराह्न तीन बजे तक नावाडीह प्रखंड में 78.53 फीसदी एवं चंद्रपुरा प्रखंड में 68.34 फीसदी मतदान हुआ है.मौसम का तापमान जैसे - जैसे चढ़ता गया. मतदान का प्रतिशत भी वैसे - वैसे बढ़ता गया. नतीजा यह रहा कि जिले में वोट का प्रतिशत दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया. मतदान में बुजुर्ग, दिव्यांग, पुरूष तथा महिला मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया. इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/preparations-for-rejuvenation-of-rims-33-senior-residents-and-seven-tutors-appointed/">रिम्स

के कायाकल्प की तैयारी : 33 सीनियर रेजिडेंट और सात ट्यूटर की नियुक्ति

आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का हुआ स्वागत

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि दोनों प्रखंडों में हुए निर्वाचन में 20 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये थे. आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पुष्प देकर स्वागत किया गया. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों को टैग किया गया था. मतदान केंद्रों पर पुलिस जवानों,आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को वोलेंटियर द्वारा सहयोग किया गया. उन्होंने कहा कि मतदान में पुरूषों के साथ महिला, दिव्यांग, वृद्ध आदि मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया.सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/awareness-program-organized-in-koderma-information-given-about-child-abuse-prevention/">कोडरमा

में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, बाल शोषण रोकथाम की दी गयी जानकारी   

मतदाता और कर्मियों को दिया धन्यवाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी मतदाताओं, मतदानकर्मी व पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया.उन्होंने कहा कि लोगों ने बोकारो की गरिमा के अनुरूप चुनाव के दिन अपनी भूमिका निभाई है. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह दिख रहा था. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-eight-crore-fraud-in-panchayat-elections-inquiry-committee-constituted/">बिहार

: पंचायत चुनाव में आठ करोड़ का फर्जीवाड़ा, जांच कमेटी गठित
उल्लेखनीय है कि मतदान के सफल संचालन के लिए कुल 540 मतदान केंद्रों के लिए 540 मतदान दल गठित किये गये थे. नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड में कुल 01 लाख 97 हजार 874 मतदाता हैं. इसमें पुरूष मतदाओं की संख्या कुल 1,03,254 एवं महिला मतदाताओं की कुल संख्या 94,620 है. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-jdus-anil-hegde-elected-unopposed-in-rajya-sabha-by-election/">बिहार

: राज्यसभा उपचुनाव में जदयू के अनिल हेगड़े निर्विरोध निर्वाचित

मतपेटी में बंद हो गयी प्रत्याशियों की किस्मत

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचण 2022 के तीसरे चरण नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड में मंगलवार को मतदान के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गयी. उनके भाग्य का फैसला आगामी 31 मई को मतगणना के साथ होगी. मतदान के बाद मतपेटी को बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 11 डी. स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय में बनाएं गए स्ट्रांग रूम में जमा किया गया.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp