Search

बोकारो : दास टोला में डेढ़ माह से पीने की पानी की किल्लत, शिकायत करने पर संचालक ने की गाली-गलौज, महिलाएं पहुंची थाना

Bokaro : जिले के चास नगर निगम के वार्ड 20 स्थित अंबेडकर पूरी में दास टोला वासियों को डेढ़ महीने से पीने की पानी की किल्लत हो रही है. दास टोला में महीने भर से डीप बोरिंग में पानी नहीं आ रहा है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर महिलाएं संचालक सुचांद दास से बात करने गयी तो उसने कहा कि स्टेबलाइजर खराब है. जब महिलाओं ने उनसे नगर निगम को पुराना स्टेबलाइजर देकर नया स्टेबलाइजर लेने की बात कही तो संचालक ने उनके साथ गाली-गलौज की. जिसके बाद महिलाओं ने थाने पहुंची और इसकी लिखित शिकायत दर्ज की. (पढ़ें, दुनिया">https://lagatar.in/the-bitter-truth-of-the-world-70-percent-of-the-country-and-42-percent-of-the-worlds-population-are-not-getting-healthy-diet-fas-report/">दुनिया

का कड़वा सच, देश की 70 प्रतिशत और विश्व की 42 फीसदी आबादी को नहीं मिल रही हेल्दी डाइट, FAS की रिपोर्ट

डेढ़ महीने से खराब पड़ा है डीप बोरिंग का पंप

महिलाओं का कहना है कि मोहल्ले में डीप बोरिंग है उससे उन लोगों को दिन में एक-दो घंटे पानी मिलता था. इसके लिए वो संचालक को महीने में पैसे भी देती हैं. लेकिन पिछले डेढ़ महीने से उनको पानी नहीं मिल रहा है. जब उनलोगों ने संचालक से पूछा तो उसने बताया कि स्टेबलाइजर खराब है. स्टेबलाइजर खराब होने के कारण डायरेक्ट पंप को चलाया गया जिसके कारण पंप भी पूरी तरह से खराब हो गया. समय बीतने के बाद महिलाएं नगर निगम को खराब स्टेबलाइजर देकर नया स्टेबलाइजर लेने की बात करने के लिए संचालक के घर गयी तो उसने गाली-गलौज कर भगा दिया. इसलिए महिलाएं इसकी शिकायत करने थाने में पहुंची. मोहल्ले की महिलाओं का कहना है कि पानी नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-doctors-do-not-come-to-the-additional-primary-health-center-till-12-oclock-pregnant-women-keep-waiting/">बेरमो

: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 बजे तक नहीं आते डॉक्टर, गर्भवती महिलाएं करती रहती हैं इंतजार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp