Search

बोकारो: महिला ने एक के शख्स शहनवाज पर लगाया दुष्कर्म व जान मारने की धमकी का आरोप

माराफारी थाना से लगाई न्याय की गुहार

Bokaro : बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक शख्स शहनवाज अहमद गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने माराफारी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में उसने शहनवाज पर दुष्कर्म, तलाक देने व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. यह मामला आजाद नगर के भागलपुर मोहल्ले का है.
 महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि आठ साल पहले रमजान के जुम्मे के दिन वह घर में अकेली थी. तभी शहनवाज उसके घर में घुस आया और जबरन दुष्कर्म किया. जब महिला ने शोर मचाया, तो शहनवाज ने कुरान की कसम खाकर उससे निकाह करने का वादा किया. इसके बाद से वह लगातार महिला की मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाता रहा.

जब महिला ने निकाह के लिए जोर दिया, तो शहनवाज आनाकानी करने लगा. महिला के थाना जाने की बात कहने पर शहनवाज के परिवार वाले आए और निकाह करवाने की बात कही, लेकिन बाद में वे भी चुप हो गए. महिला का कहना है कि जब उसने शहनवाज को अपने घर आने से मना किया, तो उसने फिर से झूठी बातों में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए. इसी दौरान वह गर्भवती हो गई और एक लड़के को जन्म दिया.

 दिखावे का निकाह और दूसरी शादियां 

महिला के अनुसार, समाज के दिखावे के तौर पर शहनवाज ने 28 जून 2024 को उससे निकाह किया. लेकिन उसने पहले से ही नाजिया नाम की एक लड़की से शादी कर रखी है और उससे दे बेटिया भी हैं. निकाह के बाद जब महिला शहनवाज के घर रहने लगी, तो उसके घरवालों ने उसे घर से भगा दिया. जब घरवाले चले जाते थे, तो वह शहनवाज के घर जाती थी. इसी बीच, शहनवाज ने कोलकाता की रहने वाली अलसफा खान नाम की लड़की को अपने जाल में फंसाया. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो अलसफा खान और उसके पिता जमशेद खान उर्फ बबलू ने उसे और उसके मासूम बेटे को गंदी गालियां दीं.

 महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि 4 जुलाई को रात करीब 8 बजे शहनवाज ने उसे अपने घर बुलाया और "तलाक, तलाक, तलाक" कहकर तीन तलाक दे दिया. शहनवाज ने यह भी कहा कि उसने सिर्फ यौन संबंध बनाने के लिए बहला-फुसलाकर और जबरन निकाह किया था.  महिला ने यह भी बताया कि शहनवाज पर हत्या, अपहरण, आगजनी व  रंगदारी जैसे 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. महिला ने माराफारी थाना पुलिस से शहनवाज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है.

Follow us on WhatsApp