Bokaro : जिले के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बीएस सिटी कॉलेज के पास झाड़ियों से एक महिला का शव बरामद हुआ है. क्षत-विक्षत शव मिलने की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.
मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने शव को देखा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह जब स्थानीय निवासी रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले, तब कॉलेज से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों के बीच एक महिला का शव पड़ा देखा.
शव मिलने की खबर से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सेक्टर 6 की थाना प्रभारी संगीता कुमारी और बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
मामले की गंभीरता और हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया. अपराधियों ने पहचान छिपाने के उद्देश्य से महिला के चेहरे को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment