Ranchi: निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के लिए आचार संहिता जारी कर दी है. इसका मकसद चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से कराना है. आयोग ने साफ कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.आइए, इन नियमों को आसान और सरल शब्दों में समझते हैं.
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
क्या करना चाहिए
- सभी धर्म, जाति और समुदाय के लोगों का सम्मान करें.
- चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों और पुलिस को पूरा सहयोग दें.
- सभा, जुलूस या प्रचार से पहले प्रशासन और पुलिस से अनुमति जरूर लें.
- मतदान के दिन अपने कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र/बैज दें.
- मतदान शांतिपूर्वक हो, इसके लिए मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से वोट डालने दें.
क्या नहीं करना चाहिए
- धर्म, जाति, भाषा या समुदाय के नाम पर वोट मांगना मना है.
- मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा जैसे धार्मिक स्थलों का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल नहीं होगा.
- किसी उम्मीदवार के निजी जीवन पर बेबुनियाद आरोप या व्यक्तिगत हमला नहीं किया जा सकता.
- बिना नाम-पते वाले पोस्टर, पर्चे या प्रचार सामग्री छापना अपराध है.
- मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार पूरी तरह बंद रहेगा.
- मतदाताओं को रिश्वत, शराब, उपहार या धमकी देना सख्त मना है.
- मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर प्रचार या भीड़ नहीं होगी.
- सरकारी भवन, विश्रामगृह, वाहन या संसाधनों का चुनाव में उपयोग नहीं किया जा सकता.
सभा और जुलूस को लेकर नियम
- बाजार, हाट या भीड़-भाड़ वाली जगह सभा करने से पहले अनुमति जरूरी.
- जहां निषेधाज्ञा लागू हो, वहां सभा या जुलूस नहीं निकलेगा.
- एक-दूसरे की सभा या जुलूस में बाधा डालना नियमों के खिलाफ है.
- जुलूस तय मार्ग और समय पर ही निकाला जाएगा.
- यातायात बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखना होगा.
मतदान के दिन खास सावधानियां
- मतदान से दो दिन पहले से अगले दिन सुबह 7 बजे तक शराब या नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित.
- मतदान केंद्र के पास लगाए गए शिविर सादे होंगे, वहां पोस्टर या प्रतीक नहीं होंगे.
- बिना अनुमति किसी भी वाहन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
- मतदान कक्ष में सिर्फ मतदाता और अधिकृत अधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे.
आयोग की चेतावनी
- राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment