Search

पलामू : दामाद ने ससुर की चाकू मारकर की हत्या, पत्नी व साली गंभीर

Palamu :  पलामू जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां छतरपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में बीती रात दामाद ने ससुर की चाकू मारकर हत्या कर दी. जबकि सास और नाबालिग साली पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद लवकुश यादव मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान सुनील यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि घायलों में पूजा देवी (22 वर्ष) और कविता कुमारी शामिल है.

 

दामाद अपनी पत्नी के साथ भी करता था मारपीट 

परिजनों के अनुसार, लवकुश हैदरनगर थाना क्षेत्र के सोवा बरैया गांव का रहने वाला है और दिल्ली में मजदूरी करता है. कुछ वर्ष पहले उसका विवाह गम्हरिया गांव निवासी सुनील यादव की बेटी पूजा कुमारी से हुआ था.

 

शादी के कुछ महीनों बाद से ही वह छोटी-छोटी बातों को लेकर पूजा के साथ मारपीट करता था, जिसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हो चुकी थी.

 

किसी बात पर भड़का और ससुर को मार डाला

बताया गया कि बीती रात लवकुश दिल्ली से सीधे अपने ससुराल छतरपुर पहुंचा था. देर रात किसी बात को लेकर वह अचानक भड़क उठा और सुनील यादव पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

बीच-बचाव में आई पत्नी पूजा देवी और साली कविता कुमारी पर भी उसने चाकू से वार कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए.

 

पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलने पर छतरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

 

इधर पुलिस ने हत्या और जानलेवा हमले के मामले में छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp