Search

कैरव गांधी अपहरणकांड के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, तीन को लगी गोली

Jamsedpur :  जिले के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ उद्योगपति के पुत्र कैरव गांधी अपहरण कांड से जुड़े अपराधियों के साथ हुई.

 

इस घटना के दौरान बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे बाल-बाल बचे. जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन अपराधी घायल हुए हैं.

 

हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर किया हमला

 जानकारी के अनुसार, पुलिस पकड़े गए तीन आरोपियों को हथियार बरामदगी के लिए बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साईं मंदिर के पास लेकर पहुंची थी.

 

घटना रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच की है. इसी दौरान अपराधियों ने चालाकी दिखाते हुए एक कांस्टेबल से उसकी कार्बाइन छीन ली और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.

 

अपराधियों द्वारा की गई अचानक फायरिंग में बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे बेहद करीब से बच गए. पुलिस ने आत्मरक्षा में तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की.

 

पुलिस की ओर से चलाई गई गोलियां तीनों अपराधियों के पैरों में लगीं, जिसके बाद उन्हें काबू में किया गया.

 

जिन अपराधियों को गोली लगी उसमें गुड्डू सिंह, मोहम्मद इमरान और रमीज राजा शामिल हैं. ये तीनों अपराधी बिहार के गया और नालंदा जिले के रहने वाले हैं.

 

 फिलहाल तीनों को इलाज के लिए एमजीए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस की कड़ी निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

 

13 जनवरी को कैरव का हुआ था अपहरण 

गौरतलब है कि बीते 13 जनवरी को जमशेदपुर के प्रमुख उद्योगपति के पुत्र कैरव गांधी का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए थे. पुलिस इन अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp