Bokaro : जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ में एक युवक दीपक कुमार उर्फ कुश (36 वर्ष) ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जाती है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. थाना प्रभारी विपिन चंद्र महतो ने बताया कि दीपक कुमार उर्फ कुश जैनामोड़ स्थित ब्राह्मण टोला में भाड़े के मकान में रहता था.
घटना के समय परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे. युवक अपने पिता विजय प्रसाद के साथ रहता था. वह फुटपाथ पर कपड़े बेचता था. पड़ोसियों के अनुसार, वह एक महीने से तनाव मे रह रहा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment