Bokaro : आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में, शुक्रवार को बोकारो जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बोकारो जोन के सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की.
इसके बाद आईजी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पूजा पंडालों के प्रवेश और निकास द्वार, आंतरिक और बाहरी भागों, पार्किंग स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाए.
सोशल मीडिया पर विशेष रूप से कड़ी निगरानी रखी जाए. नशीले और मादक पदार्थों के सेवन और अवैध तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाए.
भीड़-भाड़ वाले इलाकों और जुलूस में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की जाए. जुलूस निकलने से पहले ड्रोन कैमरा के माध्यम से संबंधित मार्ग का सैनिटेशन कराया जाए. जुलूस मार्ग में पड़ने वाली बड़ी-बड़ी इमारतों की छतों पर भी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए.
Leave a Comment