Search

धनबादः प्रधान जिला जज ने किया जेल का औचक निरीक्षण, बंदियों की सुविधाओं पर दिए निर्देश

Dhanbad : धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो, रजिस्ट्रार सिविल कोर्ट आईजे खान व एलएडीसीएस टीम मौजूद रही. अपर समाहर्ता सह प्रभारी जेल अधीक्षक विनोद कुमार भी उपस्थित थे. प्रधान जिला जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बंदियों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.


 उन्होंने बंदियों से सीधे संवाद कर उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, भोजन, नाश्ता, मुकदमों की पैरवी और अधिवक्ता उपलब्धता से संबंधित जानकारी ली. वहीं, कारागार अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीमार बंदियों को बेहतर इलाज के उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेजने का निर्देश दिया. साथ ही बंदियों की चिकित्सा सुविधा, पुस्तकालय, रसोई घर, भोजन, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र व ध्यान-योग केंद्र की व्यवस्था का भी जायजा लिया. कहा कि बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य है. उन्होंने जेल प्रशासन को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया.


 मौके पर जेल डॉक्टर राजीव कुमार सिंह, एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक काउंसिल शैलेन्द्र झा, सुमन पाठक, नीरज गोयल, कन्हैया लाल ठाकुर, स्वाति कुमारी, मुस्कान चोपड़ा, सिविल कोर्ट सहायक अरुण कुमार सहित जेल प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp