Ranchi: दुर्गा पूजा, दशहरा, छठ और आने वाले त्योहारों को देखते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने राज्य के सभी नगर निकायों को विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा और सरकार की सकारात्मक छवि के लिए सफाई, रोशनी, यातायात, पेयजल और आपात सेवाओं की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए.
सफाई पर जोर
सभी वार्ड, बाजार, पंडाल क्षेत्र, नदी-तालाब-घाट की विशेष सफाई होगी.
कचरे का समय पर उठाव और भीड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त डस्टबिन लगाए जाएंगे.
रात में भी सफाई कर्मियों की ड्यूटी पाली में लगेगी.
रोशनी और यातायात व्यवस्था
खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और पंडाल, मार्ग, घाटों पर अतिरिक्त रोशनी का इंतजाम.
गड्ढों की मरम्मत, सड़क पैचवर्क और रास्तों को समतल किया जाएगा.
सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाकर सुगम यातायात सुनिश्चित होगा.
ज़ेब्रा क्रॉसिंग और ट्रैफिक संकेतों की पेंटिंग दोबारा होगी.
नागरिक सुविधाएं
मोबाइल टीम और नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे जो शिकायतों का तुरंत समाधान करेंगे.
हेल्पलाइन नंबर जारी कर प्रचारित किया जाएगा.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल शौचालय और पानी की आपूर्ति की व्यवस्था.
पंडाल और घाटों के पास पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
सुरक्षा और आपात प्रबंधन
प्रमुख पंडालों पर अग्निशामक यंत्र और फर्स्ट एड उपलब्ध रहेंगे.
भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल तैयार रहेंगे.
बिजली, पुलिस, यातायात, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभागों के साथ मिलकर काम किया जाएगा.
पर्यावरण और अपशिष्ट प्रबंधन
पूजा के कचरे (फूल, प्रसाद, प्रतिमा) के लिए अलग से संग्रहण और निस्तारण की व्यवस्था.
जलाशयों को गंदगी से बचाने के लिए कचरा संग्रहण स्थल तय किए जाएंगे.
सड़क डिवाइडर और पौधों की सफाई व रखरखाव कर आकर्षक बनाया जाएगा.
प्रधान सचिव ने कहा कि सभी इंतज़ाम समय पर और सही ढंग से किए जाएं, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और त्योहार खुशी-खुशी मनाया जा सके.
Leave a Comment