Ranchi: रांची पुलिस ने जुआ खेलते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बीते 25 सितंबर की देर रात कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते सभी लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अरगोड़ा चौक स्थित आनंदपुरी चौक के पास स्थित राजकुमार साहू के किराए के मकान पर छापा मारा. छापे के दौरान पुलिस ने मौके से कुल 18 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी सुखदेवनगर और अरगोड़ा थाना क्षेत्रों के निवासी हैं.
पुलिस ने उनके पास से 3.34 लाख रुपया और अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार हुए लोगों में करण मेहता, पिंटू पासवान, विकास यादव, ऋतिक यादव, बालेश्वर मेहता, दीपक कुमार सोनी, अजय कुमार, बबलू शर्मा, अजय यादव, सूरज कुमार, सोनू गुप्ता, सौरभ सिंह, हैप्पी कटारिया, संजीव साहू, राकेश मेहता, मोहित प्रजापति, राजा साहू और धनंजय साहू शामिल है.
रांची पुलिस ने 22 हज़ार कैश व 7.8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया
रांची पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सफलता हासिल की है. एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुल 7.8 ग्राम ब्राउन शुगर और 22,280 नकद के साथ दो मुख्य तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनमें अरमान हुसैन और मुख्य सप्लायर सकील उर्फ कारू को गिरफ्तार किया.
Leave a Comment