Search

पेट्रोलिंग के लिए राज्य के पुलिस बेड़े में शामिल होगा बोलेरो और TVS Apache

Ranchi  :  अब राज्यभर के सभी थानों को पेट्रोलिंग के लिए बोलेरो और टीवीएस अपाची उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए 1255 महिंद्रा बलेरो बी 6 ओपीटी, बीएस सिक्स और 1697 टीवीएस अपाची आरटीआर खरीदी जाएगी. इसकी अनुशंसा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई प्रशासी पदवर्द समिति ने की है. समिति में विकास आयुक्त, कार्मिक सचिव, वित्त सचिव और योजना विकास सचिव सदस्य हैं. फोर व्हीलर और टू व्हीलर के कुल 2952 वाहनों की खरीद की जाएगी. 

 

पूर्व से उपलब्ध 2212 वाहनों की होगी नीलामी


पेट्रोलिंग के लिए पूर्व से उपलब्ध 2212 वाहनों की नीलामी की जाएगी. इसमें 1079 फोर व्हीलर और 1133 दो पहिया वाहन शामिल हैं. नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि कोषागार में जमा की जाएगी. 

 

गृह विभाग के प्रधान सचिव को वोल्सकोवेगन वर्चुस


प्रशासी पदवर्ग समिति ने गृह विभाग के प्रधान सचिव के लिए वोल्सकोवेगन वर्चुस कार खरीदने की अनुशंसा की है. कार्मिक विभाग के लिए भी एक वाहन खरीदने की अनुशंसा की है. वहीं जिला क्रीड़ा पदाधिकारियों के लिए वाह्य स्त्रोत से एक बोलेरो रखने की अनुशंसा की है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp