Lagatar desk : भारत ने 28 सितंबर 2025 को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्रिकेट का असली बादशाह है. इस शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. वहीं, बॉलीवुड सितारे भी इस जीत से बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं.
जीत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन
अनुपम खेर
अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- भारत माता की जय! क्या बात है... वॉट अ गेम मुझे गर्व है अपनी टीम पर गॉड ब्लेस देम .उनके वीडियो में लाइव कमेंट्री की आवाज़ थी और उन्होंने तिरंगा लहराते हुए देशवासियों को बधाई दी.
अमिताभ बच्चन
बिग बी का रिएक्शन हमेशा खास होता है और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया-T 5516(i) जीत गये ... वेल प्लेड 'अभिषेक बच्चन' .. उधर ज़ुबान लड़खड़ाई और इधर, बिना बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को बोलती बंद जय हिंद जय भारत! जय मां दुर्गा.उनका ये पोस्ट पाकिस्तान पर तंज कसता नजर आया और फैंस को काफी पसंद आया.
T 5516(i) - जीत गये !! 🇮🇳🇮🇳 .. well played 'Abhishek Bachchan' .. उधर ज़बान लड़खड़ाई, और इधर, बिना batting bowling fielding किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2025
बोलती बंद !!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जय हिन्द ! जय भारत ! जय माँ दुर्गा !!!!
अर्जुन रामपाल
अपराजित हमारी युवा टीम ने अविश्वसनीय जुनून और आत्मविश्वास के साथ खेला. नीली जर्सी को सलाम
सिद्धार्थ मल्होत्रा
इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- आज रात का मैच कमाल का था धैर्य, जोश और जज़्बे से भरा. अपराजित चैंपियन गर्व है टीम पर

मामूटी (साउथ सुपरस्टार)
टीम इंडिया ने सिर्फ एशिया कप नहीं जीता, बल्कि उस पर कब्जा कर लिया. बिना एक भी हार के चैंपियन बनना वाकई शानदार है
Team India didn't just win the Asia Cup, they owned it. Champions without a single defeat. Absolutely magnificent! 💙🏆#INDvsPAK #AsiaCupFinal pic.twitter.com/1zJqDqZaOo
— Mammootty (@mammukka) September 28, 2025
आरजे महवश
इंस्टाग्राम स्टोरी में एक क्लब का वीडियो शेयर किया, जिसमें लोग भारत की जीत का जश्न मना रहे थे. उन्होंने लिखा-इंडियन क्रिकेट टीम बहुत शानदार (बता दें कि आरजे महवश का नाम बीते दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से जुड़ा था.)

मुनव्वर फारूकी
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में जीत के बाद टीवी स्क्रीन के सामने एक वीडियो साझा किया और उस पर डांसिंग इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा -टिकाल…
प्रीति जिंटा
वाह क्या खेल था एशिया कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई तिलक, शिवम और कुलदीप को इस रोमांचक जीत के लिए धन्यवाद टिंग
Wow !!! What a game. CONGRATULATIONS to Team India 🇮🇳 for winning the Asia Cup ! Thank you Tilak, Shivam & Kuldeep for this thrilling victory ❤️ Ting ! #indvspak2025
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 28, 2025
विवेक ओबेरॉय
सामने कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही घर भेजेगा कुलदीप यादव के 4 विकेट और तिलक वर्मा की 50 रन की पारी ने खेल पलट दिया. #Champions
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment