Search

'Rise and Fall' में मनीषा रानी की वाइल्ड कार्ड एंट्री, वीडियो वायरल

Lagatar desk :  रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. तो वहीं इस शो को होस्ट अशनीर ग्रोवर  कर रहे है. तो वहीं इस शो में अब तक कई चौंकाने वाले ट्विस्ट सामने आ चुके हैं. वहीं, हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के शो से बाहर होने के बाद टीआरपी में गिरावट देखी गई थी.अब मेकर्स ने दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए बड़ा दांव खेला है.

 

मनीषा रानी बनीं पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट

'बिग बॉस ओटीटी 2' से फेमस हुईं बिहार की मनीषा रानी अब 'राइज एंड फॉल' में पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री कर रही हैं. शो के प्री-कैप वीडियो में मनीषा की झलक दिखाई गई है, जिससे यह खबर कंफर्म हो गई है.

 

 


दो कंटेस्टेंट्स हुए बाहर, मनीषा की एंट्री से बढ़ा रोमांच

28 सितंबर को प्रसारित एपिसोड में शो से अनाया बांगर और आहना कुमरा को एलिमिनेट कर दिया गया. दोनों को रूलर टीम ने वोट देकर बाहर किया. इनके जाते ही मनीषा की एंट्री ने गेम में नई जान फूंक दी.

 

शो में पहले से ही अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, अरबाज पटेल, आरुष भोला, कुब्रा सैत और आदित्य नारायण जैसे कई फेमस चेहरे नजर आ रहे हैं. मनीषा की एंट्री से अब प्रतियोगिता और भी कड़ी हो गई है.

 

आते ही मिला बड़ा टास्क

प्रोमो वीडियो के अनुसार, मनीषा को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक अहम फैसला लेना होगा. उन्हें वर्कर्स टीम से किसी एक को 'राइज' के लिए और रूलर टीम से किसी एक को 'फॉल' के लिए चुनना होगा. उनका यह फैसला बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

 

तीन हफ्ते बचे हैं, शो में आएगा नया मोड़

'राइज एंड फॉल' का आधा सीजन खत्म हो चुका है और अब सिर्फ तीन हफ्ते बचे हैं. ऐसे में मनीषा की एंट्री से शो में बड़ा मोड़ आने की उम्मीद है. फैंस इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि क्या मनीषा एक बार फिर अपने एंटरटेनमेंट से सबका दिल जीत पाएंगी.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp