Lagatar desk : यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं. दो शादियों के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है. अब एक बार फिर यह फैमिली चर्चा में है क्योंकि अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक फिर से प्रेग्नेंट हैं, और इस बार भी वह जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं.
पहले से हैं तीन बच्चे
पायल मलिक पहले ही तीन बच्चों की मां हैं.सबसे पहले उन्होंने बेटे चिरायु को जन्म दिया था.इसके बाद उन्होंने जुड़वां बच्चों – जैद और तूबा को जन्म दिया.अब एक बार फिर पायल की प्रेग्नेंसी की खबर ने फैंस को चौंका दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार भी उनके गर्भ में जुड़वां बच्चे पल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई है जिसमें पायल, अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक, डॉक्टर के क्लिनिक में नजर आ रहे हैं. पायल के साथ कृतिका दोनों बच्चों को गोद में लिए खड़ी दिखाई दे रही हैं. फोटो के कैप्शन में लिखा गया -पायल की जुड़वां प्रेग्नेंसी कन्फर्म हो गई है.हालांकि अब तक पायल, अरमान या कृतिका ने इस जुड़वां प्रेग्नेंसी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन यह खबर सुनते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
पायल का रखा जा रहा है खास ख्याल
अरमान मलिक इन दिनों अपनी पत्नी पायल की हेल्थ का खास ख्याल रख रहे हैं. वहीं कृतिका भी पायल की हर जरूरत का ध्यान रख रही हैं. तीनों अक्सर अपने यूट्यूब व्लॉग्स में फैमिली लाइफ, डेली रूटीन और घर के माहौल को दिखाते रहते हैं, जिससे उनके फैंस को जुड़े रहने का मौका मिलता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment