Lagatar desk : बॉलीवुड में हैलोवीन का खुमार चढ़ गया है. हाल ही में आयोजित एक हैलोवीन पार्टी में कई फिल्मी सितारे नजर आए. इस दौरान आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण को साथ में पोज देते हुए देखा गया.
इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड सेलेब्स के करीबी दोस्त और इंफ्लुएंसर ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी का वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह और कई स्टार्स पार्टी का आनंद लेते नजर आए. पार्टी का सबसे बड़ा हाइलाइट दीपिका और आलिया का साथ में पोज देना रहा.
लेडी सिंघम बनीं दीपिका, आलिया ने दिखाई एक्शन स्टाइल
पार्टी में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के लुक में दिखाई दीं, जबकि आलिया भट्ट ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. दोनों ने नकली गन के साथ पोज दिए और बाद में मुस्कुराते हुए दिखीं. ओरी ने दीपिका के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.
अर्जुन और जान्हवी कपूर समेत कई स्टार्स रहे मौजूद
पार्टी में अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, अयान मुखर्जी और डायरेक्टर एटली के अलावा कई जाने-पहचाने सेलेब्स भी नजर आए. हर कोई अलग-अलग गेटअप में दिखाई दिया. दिशा पाटनी ने भी ब्लैक ड्रेस में पार्टी में अपनी स्टाइल दिखाई.
आलिया और दीपिका की आने वाली फिल्में
आलिया भट्ट इस साल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘अल्फा’ में एक स्पाई के रोल में दिखाई देंगी. वहीं, दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ और ‘AA22xA6’ में नजर आएंगी. ‘AA22xA6’ में उनके अपोजिट फिल्म ‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment