Search

इस्लामाबाद जिला अदालत में बम धमाका, 12 लोगों की मौत, 27 घायल

 Islamabad :  इस्लामाबाद(पाकिस्तान) स्थित जिला अदालत के बाहर आज मंगलवार दोपहर लगभग 12:30 बजे भयंकर विस्फोट होने का खबर है.  इसमें 12 लोगों की मौत हो गयी और  27 लोग घायल हुए हैं.  

 

धमाका एक  कार में हुआ है, जो उस वक्त कोर्ट परिसर के पार्किंग एरिया में खड़ी थी. विस्फोट की आवाज बहुत दूर तक तक सुनाई दी. विस्फोट होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. 

 

पाकिस्तानी जियो न्यूज के अनुसार यह विस्फोट एक सुसाइड अटैक था.  अधिकारियों ने बताया कि हमलावर का सिर घटनास्थल पर मिला है, जिससे आत्मघाती हमले की पुष्टि हुई है. 

 


स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि धमाका होने के समय जब कोर्ट में भारी भीड़ मौजूद थी. खबर है कि धमाके की चपेट में कई वकील और नागरिक घायल हुए हैं. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.   

 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस घटना को देश के लिए गंभीर चुनौती करार दिया है.    इस धमाके को 'वेक अप कॉल' करार दिया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि हम युद्ध की स्थिति में हैं.

 

कहा कि हमला अफगान आतंकवाद से जुड़ा हुआ है. पाकिस्तान इसे रोकने में  पूरी तरह सक्षम है. यह महज सीमा या बलूचिस्तान का मामला नहीं है. यह पूरे पाकिस्तान के लिए खतरा है. 

 

पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार  पाक गृह मंत्री मोहसीन नकवी ने इसे  फिदायीन हमला करार दिया है. उन्होंने बताया, हमलावर करीब 12 मिनट तक अदालत के बाहर खड़ा रहा. पहले उसने कोर्ट के अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन जब वह अंदर नहीं जा सका तो उसने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया.

 

 


   
 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp