Patna: बिहार में ठंड से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घने कोहरे की चादर ने सूर्य को भी अपने चपेट में ले लिया है. सूर्यदेव भी देरी से निकल रहे है और जल्दी अस्त हो जा रहे है. सूर्य की ताप में इतनी गर्मी नहीं है कि लोगों को राहत मिल सके, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर बिहार और यूपी जैसे राज्यों में दिख रहा है.
कोहरे ने रफ्तार की धीमी
वहीं, घने कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है. जिससे कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. 50 मीटर से ज्यादा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. सड़कों पर चलने वाले राहगीर भी नहीं दिखाई दे रहे है. मौसम विभाग ( IMD) ने लोगों को ठंड से बचने की अपील की है. IMD ने गुरुवार को राज्य के सभी जिलों के लिए कोल्ड-डे और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया. जबकि शेखपुरा में न्यूनतम तापमान 5.2°C, किशनगंज में 5.8°C और गया जी में 6°C तक पहुंच गया. वहीं, भागलपुर के सबौर में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है.

30 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी सर्द हवाएं
राज्य के कई हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंड हवाएं चल सकती हैं. जिसके कारण कनकनी और ठिठुरन बनी रहेगी. वहीं, सुबह और शाम में घने कोहरे की संभावना है. मौसम विभाग ने बुजुर्गों, छोटे बच्चों और बीमार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment