Search

BREAKING: 6 IPS को मिली प्रोन्नति, मनोज कौशिक बने CID के ADG, किशोर कौशल पलामू DIG

Ranchi : झारखंड सरकार ने छह आईपीएस को प्रोन्नति देते हुए उन्हें अलग-अलग जगहों पर पदस्थापित किया है. इसके अलावा 12 आईपीएस को भी अलग-अलग जगहों पर पदस्थापित किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार की रात जारी कर दी गई है.

 

जानें कौन कहां पदस्थापित किए गए

मनोज कौशिक को एडीजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए सीआईडी एडीजी बनाया गया, वो रांची जोनल आईजी के प्रभार में रहेंगे.

अजय लिंडा को आईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए सीआईडी आईजी बनाया गया.

नौशाद आलम को स्पेशल ब्रांच डीआईजी बनाया गया.

किशोर कौशल को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए पलामू डीआईजी बनाया गया.

अंजनी झा को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए हजारीबाग  डीआईजी बनाया गया.

मो. अर्शी को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए होमगार्ड डीआईजी बनाया गया.

आनंद प्रकाश डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए बोकारो डीआईजी बनाया गया.

श्रीकांत सुरेश राव खोतरे को सिमडेगा एसपी बनाया गया.

कैलाश करमाली को होमगार्ड एसपी बनाया गया.

शिवम प्रकाश को राज्यपाल का परिसहाय बनाया गया.

निखिल राय को एएसपी एसीबी बनाया गया.

श्रुति को एएसपी एसीबी बनाया गया.

अभिनाश कुमार को जैप 7 कमांडेंट बनाया गया

दीपक कुमार को जैप 5 कमांडेंट बनाया गया

मजरूल होदा को जैप 8 कमांडेंट बनाया गया

राजेश कुमार को जैप 8 एसपी झारखंड जगुआर बनाया गया.

रोशन गुड़िया को सीआईडी एसपी बनाया गया.

श्रीराम समद को एसीबी एसपी बनाया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp