Search

BREAKING : 61 दिनों से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से किया सकुशल बरामद

Ranchi : रांची पुलिस ने 61 दिनों से लापता कन्हैया को कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार, 12 साल का कन्हैया कुमार 22 नवंबर की शाम ओरमांझी से लापता हो गया था. रांची पुलिस की एसआईटी उसकी सकुशल बरामदगी के लिए सात राज्यों में छापेमारी कर रही थी.

 

इसी दौरान रांची एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली कि बच्चे को कोडरमा में छिपाकर रखा गया है. जिसके बाद रांची पुलिस की टीम ने कोडरमा पुलिस की मदद से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. एसएसपी खुद पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे.

 

 

61 दिनों से था लापता

ओरमांझी इलाके के रहने वाला कन्हैया कुमार 22 नवंबर 2025 की शाम से लापता था. कन्हैया की मां के अनुसार. कन्हैया ओरमांझी ब्लॉक चौक के समीप एसएस प्लस-टू उच्च विद्यालय में बच्चों के साथ फुटबॉल खेलने गया था. वहां से लौटकर वह ममता मार्केट के पास पहुंचा, जहां उसकी मां फुचका बेचती थी.

 

दुकान पर आने के बाद उसने खुद से चाट बनाया और अपनी मां को खाने के लिए दिया. चाट खाने के बाद वह थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर गया. लेकिन वह नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन भी की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. 

 

महिला का बड़ा बेटा कृष्णा कुमार 19 साल का है और उसकी एक किडनी खराब है. उससे छोटी बेटी शिवानी कुमारी है. पति अर्जुन साव है, लेकिन शारीरिक तौर पर सक्षम नहीं हैं. कन्हैया कक्षा तीन में पढ़ाई करता था और शाम में वह फुचका दुकान में हाथ भी बंटाता था.

 

रांची पुलिस ने चोरी के 12 बच्चे किए बरामद 

गौरतलब है कि रांची पुलिस ने बीती दिन एक बड़े और संगठित अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह बच्चों का अपहरण कर उन्हें भीख मंगवाने, देह व्यापार और मानव तस्करी जैसे घिनौने धंधों में झोंक देता था.

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीजीपी तदाशा मिश्रा और सीआईडी एडीजी मनोज कौशिक के निर्देश पर एसएसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने इस नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए  कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

 

गिरफ्तार आरोपियों में विरोधी खेरवार, एंथोनी खेरवार, प्रमोद कुमार, आशिक गोप, राज रवानी, नव खेरवार, सोनी कुमारी, चांदनी देवी, सीता देवी, दिनू भुइयां, संन्यासी खेरवार, मालिन देवी, बेबी देवी, सोनिया देवी और उपैया खेरवार शामिल हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp