Search

JEE Main 2026 सेशन-1 का एडमिट कार्ड जारी, 21-24 जनवरी तक होंगी परीक्षाएं

Ranchi :   नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई (मेन) 2026 सेशन-1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, जिनकी पेपर-1 (B.E./B.Tech) की परीक्षा 21, 22, 23 और 24 जनवरी को है.

 

परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। 

 

एनटीए ने जानकारी दी है कि 28 और 29 जनवरी को होने वाले पेपर-1 (B.E./B.Tech), पेपर-2A (B.Arch) और पेपर-2B (B.Planning) के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे. 

 

 

 

महत्वपूर्ण निर्देश

- एडमिट कार्ड पर मौजूद QR कोड और बारकोड स्पष्ट होने चाहिए.

 

- परीक्षा केंद्र पर वही वैध फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है, जो आवेदन फॉर्म में अपलोड किया गया था.

 

- किसी भी जानकारी या सहायता के लिए उम्मीदवार jeemain@nta.ac.in पर ईमेल या 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं. 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp