Search

ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B स्टील्थ फाइटर जेट 48 घंटे बाद भी तिरुवनंतपुरम एअरपोर्ट पर खड़ा है

Kochi :  खबर है कि ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B स्टील्थ फाइटर जेट 48 घंटे बाद भी केरल के तिरुवनंतपुरम एअरपोर्ट पर खड़ा है. सूत्रों के अनुसार रविवार को इस F-35B स्टील्थ फाइटर जेट की यहां आपातकालीन लैंडिग हुई थी. जानकारी के अनुसार  खराब मौसम और ईंधन की कमी के कारण फाइटर जेट की आपात लैंडिंग कराई गयी थी. 

 

 


शनिवार रात लगभग 9:20 बजे, भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास के बाद F-35B फाइटर जेट ने तिरुवनंतपुरम हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) को कम ईंधन की स्थिति की सूचना दी. 

 

विमान हिंद महासागर के ऊपर उड़ान भर रहा था. खबर है कि इसने तुरंत लैंडिंग की अनुमति मांगी.  इसके बाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन तैयारियां की गयी और विमान ने रात 9:28 बजे सुरक्षित लैंडिंग की.

 

इंडियन एअरफोर्स के आईएसीसीएस नेटवर्क ने उसको ट्रैक कर लिया. इस लड़ाकू विमान को आपात लैंडिंग की जरूरत थी. भारतीय वायुसेना के आईएसीसीएस नेटवर्क ने उसे ट्रैक किया और आपात लैंडिंग की क्लियरेंस दी. 


 
जानकारी के अनुसार इमरजेंसी लैंडिंग के 48 घंटे बाद भी पांचवीं जनरेशन का लड़ाकू विमान केरल के तिरुवनंतपुरम एअरपोर्ट पर खड़ा है. यहां पर इसकी जांच, मरम्मत और ईंधन भरने का काम लगभग पूरा हो चुका है. 

 

सूत्रों के अनुसार कुछ समय बाद इस स्टील्थ फाइटर जेट को ब्रिटिश वॉरशिप एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स पर भेज दिया जायेगा. भारतीय वायुसेना के अनुसार, F-35 सुरक्षित है.  इसको ठीक करने का काम जारी है. जल्द ही यह उड़ान भर सकेगा.  
 


 F-35B पांचवीं जनरेशन का स्टील्थ मल्टीरोल जेट है.  अमेरिका और इंग्लैंड का ये दावा रहा है कि इस विमान को रडार भी डिडेक्ट नहीं कर पाता.  हालांकि, भारतीय वायुसेना ने इस लड़ाकू विमान को तुरंत डिटेक्ट कर लिया. IACCS ने एफ-35 को डिटेक्ट करने के साथ पहचान भी कर लिया.  

 

भारतीय वायुसेना ने इस विमान की इमरेजेंसी लैंडिंग और लंबे समय तक उड़ान ना भरने की घटना को असामान्य करार दिया है. वायुसेना के अनुसार किसी विदेशी स्टील्थ फाइटर जेट का 48 घंटे से भी ज्यादा समय से भारत में खड़े रहा एक असाधारण घटना है.  

 

आईएएफ ने कहा कि वह विमान को सहायता प्रदान कर रही है.  F-35B स्टील्थ मल्टीरोल जेट वर्टिकल लैंडिंग और शॉर्ट टेक-ऑफ कर सकता है. यह दुनिया का सबसे घातक फाइटर जेट माना जाता है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp