50 हजार करोड़ से बढ़कर 5 लाख करोड़ हुआ गारंटी कवर
इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत 1.3 करोड़ से ज्यादा एमएसएमई को अतिरिक्त क्रेडिट दिया जाता है. इस स्कीम के तहत मिलने वाले गारंटी कवर को भी 50,000 करोड़ से बढ़ाकर 5 लाख करोड़ कर दिया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि अतिरिक्त राशि को एक्सलूसिव तौर पर होस्पिटैलिटी और संबंधित सेगमेंट के लिए रखा गया है. जिससे उन्हें महामारी के पहले के स्तर तक रिकवर होने में मदद मिलेगी. इसे भी पढ़े : बजट">https://lagatar.in/for-whom-is-budget-for-common-people-farmers-army-health-or-industrialists/">बजटकिसके लिये ? आम लोग, किसान, सेना, स्वास्थ्य या उद्योगपतियों के लिये
माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज को 2 लाख करोड़ अतिरिक्त क्रेडिट मिलेगा
बजट में कहा गया कि क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) स्कीम में जरूरी फंड डालकर एक नयी स्कीम बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इससे माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज को 2 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त क्रेडिट मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/budget-2022-shashi-tharoor-said-very-disappointing-shah-said-shows-growing-economy/">बजट 2022 : शशि थरूर बोले बहुत निराशाजनक, शाह ने कहा, यह बढ़ रही अर्थव्यवस्था दर्शाता है
क्या है ECLGS स्कीम
इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम यानी ECLGS का मकसद MSME और छोटे कारोबारियों को सस्ता और कोलेट्रल फ्री लोन उपलब्ध कराना है. जिससे उनका कारोबार फाइनेंशियल समस्या के चलते बंद न हो और प्रोडक्शन के लिए छोटे कारोबारियों को फंड की दिक्कत न आये. इसे भी पढ़े : बजट">https://lagatar.in/budget-2022-after-reciting-the-shloka-of-mahabharata-sitharaman-explained-why-tax-relief-was-not-given/">बजट2022 : महाभारत का श्लोक सुनाकर सीतारमण ने समझाया, आखिर टैक्स में क्यों नहीं दी गयी राहत [wpse_comments_template]

Leave a Comment