Search

गांव, गरीब, किसान व जनता के लिए बैल है उपयोगीः आदित्य साहू

Ranchi : भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू ने सीएम के बैल वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बैल गांव, गरीब, किसान की पहचान है. करोड़ों लोगों के पेट भरने में सहयोगी है. लेकिन बहुत ऐसे लोग होते हैं जो बैल से काम लेने के बाद उसके महत्व को भूल जाते हैं. मालिक होने का अहंकार सिर चढ़कर बोलने लगता है. 

 

गांव, गरीब, किसान जनता के लिए बैल ही उपयोगी है. इसलिए आज जनता उसी बैल के साथ खड़ी है. लेकिन आज बैल गुस्से में है, आक्रोशित है और जनता उसी के साथ खड़ी है.

 

मुख्यमंत्री जिसको बैल बोलकर अपमानित करते  हैं वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री है, आदिवासी समाज का अगुआ है, लाखों जनता का लंबे समय से जन प्रतिनिधि है. बैल के अपमान का बदला जनता लेने को तैयार है. हेमंत सरकार को बैल के सिंग की मार झेलने को तैयार रहना चाहिए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp