मार्केट में इन कंपनियों का आयेगा आईपीओ
सितंबर में शेयर बाजार में कुल 9 कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में है. इस लिस्ट में आदित्य बिड़ला, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, विजया डायग्नोस्टिक, एमी ऑर्गेनिक्स, सनसेरा इंजीनियरिंग, आरोहण फाइनेंशियल, पेन्ना सीमेंट, श्री बजरंग पावर एंड इस्पात और पारस डिफेंस शामिल हैं. इसे भी पढ़े : अनामिका">https://lagatar.in/anamika-gautams-land-jamabandi-canceled-case-hc-directs-applicant-to-file-amendment-writ/">अनामिकागौतम की भूमि जमाबंदी रद्द केस: HC ने प्रार्थी को दिया अमेंडमेंट रिट दायर करने का निर्देश
अगस्त में 12 कंपनियों की हुई लिस्टिंग
बता दें कि अगस्त के पहले हफ्ते में कुल 8 कंपनियों ने आईपीओ लाया था. इसके जरिये सभी कंपनियों ने 18,244 करोड़ जुटाये हैं. नुवोको विस्टास कॉर्प और केमप्लास्ट सनमार का आईपीओ ज्यादा नहीं खरीदा गया. लेकिन बाकी के 6 आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ खरीदा. हालांकि अगस्त में कुल 12 कंपनियों की लिस्टिंग हुई है.1 सितंबर को खुलेंगे इन दो कंपनियों का आईपीओ
1 सितंबर को विजया डायग्नोस्टिक सेंटर और ऐमी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ खुलेंगे. आईपीओ के जरिये कंपनियां क्रमशः 1895 करोड़ और 570 करोड़ जुटायेगी. विजया डायग्नोस्टिक ऑफर फॉर सेल के जरिये अपना आईपीओ बेचेगी. इसके लिए प्राइस बैंड 522 से 531 रुपये तय किया गया है. वहीं ऐमी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे. जबकि 20 शेयर होल्डर 60 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 603 से 610 रुपये रखा गया है. इसे भी पढ़े : Bitcoin">https://lagatar.in/the-fall-in-the-price-of-bitcoin-the-price-reached-below-48-thousand-dollars-36-jump-in-arweave/">Bitcoinकी कीमत में आयी गिरावट, 48 हजार डॉलर के नीचे पहुंचा दाम, Arweave में 35.86 फीसदी का उछाल
आदित्य बिड़ला भी आईपीओ के जरिये जुटायेगी फंड
आदित्य बिड़ला का आईपीओ सितंबर के अंतिम हफ्ते में आने की संभावना है. यह देश का चौथा सबसे बड़ा म्युचुल फंड है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 3,000 करोड़ रुपये जुटायेगी. इसके अलावा कोलकाता की माइक्रोफाइनेंस लेंडर आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज और हैदराबाद की पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज भी सितंबर में प्राइमरी मार्केट में आने की तैयारी में है. आरोहण फाइनेंशियल के आईपीओ में 850 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू जारी करेंगे. जबकि शेयर होल्डर्स 2.71 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे. पेन्ना सीमेंट कंपनी आईपीओ के जरिये 1,300 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी. जबकि कंपनी की प्रमोटर पीआर सीमेंट होल्डिंग्स 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी.ऑटो कंपोनेंट सनसेरा का भी आयेगा आईपीओ
ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी सनसेरा इंजीनियरिंग के 1400 करोड़ रुपये के आईपीओ को पिछले महीने सेबी से मंजूरी मिली थी. यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा. इसमें प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डर 1.7 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे. एडिबल ऑयल बनाने वाली कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज की मिनिमम शेयरहोल्डिंग की शर्तों को पूरा करने के लिए 4300 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की योजना है. इसे भी पढ़े : टिनप्लेट">https://lagatar.in/the-workers-congratulated-the-president-of-the-tinplate-workers-union-and-the-entire-team-for-having-20-%e2%80%8b%e2%80%8bbonus-in-the-tinplate/">टिनप्लेटमें 20% बोनस होने पर मजदूरों ने टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष व पूरी टीम का किया अभिनंदन [wpse_comments_template]
Leave a Comment