Search

गयाजी में अपराधियों ने बस ड्राइवर को मारी गोली, घायल

Gayaji : गयाजी के भदवर थाना क्षेत्र के बिशनपुर-रामदोहर मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह स्कूल बस ड्राइवर टनटन कुमार (30) पर बाइक सवार दो अपराधियों ने हमला कर दिया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हमला प्रेम-प्रसंग से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के समय बस में बच्चे सवार थे, जो पूरी घटना के दौरान काफी डर गए थे.

 

एक दिन पहले ही टनटन कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. घटना के दिन अपराधियों ने बस को ओवरटेक कर रामदोहर ईंट भट्ठे के पास रोक लिया. इसके बाद उन्होंने ड्राइवर को गालियां देते हुए बस से नीचे उतारा और पीछे ले जाकर सीने में गोली मार दी. जब वे दूसरी गोली चलाने वाले थे, तब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे अपराधी हथियार फेंककर फरार हो गए.

 

स्थानीय लोगों ने घायल टनटन कुमार को तुरंत इमामगंज अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल का परिवार और बच्चों के अभिभावक इस घटना से सकते में हैं.

 

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद किया. भदवर थाना प्रभारी और उनकी टीम पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालकर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

 

प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि अपराधियों ने बस से ड्राइवर की चाबी छीनकर उसे नीचे उतारा, जिससे उनकी नीयत काफी खतरनाक थी. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें तुरंत घर भेज दिया गया. स्थानीय लोगों ने घटना को देखा और अपनी तत्परता से एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp