Search

बक्सर: तेज रफ्तार स्कूल वैन ने तीन वाहनों में मारी टक्कर, कई लोग घायल

Buxar : नगर के गोलंबर क्षेत्र स्थित छोटकी सरीमपुर मोड़ पर आज सुबह करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार स्कूल वैन ने ट्रैफिक जाम के बीच खड़े तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे रिक्शा चालक की पैर की दो उंगलियां कट गईं. इसके अलावा, कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

 

जानकारी के अनुसार, सड़क पर पहले से जाम लगा हुआ था और वाहन स्थिर खड़े थे.इसी बीच, सिंडिकेट से गोलंबर की ओर आ रही स्कूल वैन ने सबसे पहले एक कार को पीछे से टक्कर मारी.उस कार के आगे खड़ी ई‑रिक्शा से टकराने के बाद, उसने दूसरे ई‑रिक्शा से भी भिड़ंत कर दी.इस टक्कर में तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए.आसपास के लोग टक्कर की आवाज सुनकर घटना स्थल पर एकत्रित हो गए.

 

घायलों की हालत और इलाज

घायल ई‑रिक्शा चालक को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया है.दूसरे ई‑रिक्शा चालक की दो उंगलियां कट गई हैं.अन्य घायल हरेंद्र सिंह (उत्तर प्रदेश, संहाग प्रखंड कार्यालय में कार्यरत) और मनीष सिंह (पटना निवासी) भी शामिल हैं.हरेंद्र को सिर में गहरी चोट आई है.मनीष को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं.सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से विश्वामित्र ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद कई को सदर अस्पताल रेफर किया गया.

 

अन्य पहलू और पुलिस कार्रवाई

दुर्भाग्यवश दुर्घटना के वक्त स्कूल वैन में कोई बच्चा नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि वैन चालक ने स्पीड लिमिट का उल्लंघन किया था.घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को सड़क से हटाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp