Ranchi: रांची में राजकीय पॉलिटेक्निक भवन के निर्माण के लिए 97 करोड़ 65 लाख 82 हजार 500 रुपए की स्वीकृति दी गई. इसे स्टेट ऑफ आर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं, बोकारो में नेतरहाट आवासी विद्यालय के तर्ज पर आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा.
इसके लिए 116 करोड़ 54 लाख रुपए की मंजूरी दी गई. कोयल परियोजना के लिए 774 करोड़ 75 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई. साहेबगंज शहरी जलापूर्ति योजना के लिए 68 करोड़ 90 लाख 83 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई.
कैबिनेट के अन्य निर्णय
• विनोद बिहारी चौक में संचरण लाइन के लिए 86 करोड़ 51 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई.
• बलियापुर टुंडी संचरण लाइन के लिए 154 करोड़ 17 लाख रुपए की स्वीकृति.
• चंदनक्यारी चार संचरण लाइन के लिए 78.79 करोड़ की स्वीकृति.
• बिनोद बिहारी चौक से मैथन संचरण लाइन के लिए 174 करोड़ 42 लाख की स्वीकृति.
• दुग्धा-चास संचरण लाइन के लिए 93 करोड़ 30 लाख रुपए की स्वीकृति.
• टुंडी में ग्रिड सब स्टेशन के लिए 74 करोड़ 95 लाख 15 हजार रुपए की स्वीकृति.
• खलारी के तत्कालीन सीओ रवि किशोर राम के दंड को यथावत रखने की स्वीकृति.
Leave a Comment