Motihari: मोतिहारी में एक सीएसपी (CSP) और कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सपही टोला की बताई जा रही है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गुरमीत मठवा टोला निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार, पिता हीरालाल राम के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि अनिल कुमार गांव में ही एक छोटी गुमटी लगाकर कैफे और आधार कार्ड से पैसे निकालने का काम करता था. गुरुवार की शाम वह अपने घर से निकला और शुक्रवार की सुबह उसकी लाश खेत में पड़ी मिली.
मृतक के बड़े भाई नागेंद्र राम ने बताया कि गुरुवार शाम करीब छह बजे अनिल ने घर पर फोन कर बताया था कि वह भाभी के डॉक्टर के पास दवा लेने जाएगा. इसके बाद करीब सात बजे किसी ने अनिल को फोन किया.
अनिल ने गांव के एक लड़के से साथ चलने को कहा, लेकिन उसने खाना खाने की बात कह दी. अनिल अकेले ही चला गया. रात भर उसकी पत्नी ने कई बार फोन किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया.
अगले दिन सुबह परिजनों को अनिल के ही मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें बताया गया कि अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और शव खेत में पड़ा हुआ है. परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि अनिल का शव खून से लथपथ पड़ा था.
उसके पास से मोबाइल और अंगूठा लगाकर पैसे निकालने की मशीन (बायोमेट्रिक डिवाइस) तो बरामद हुई, लेकिन उसकी पल्सर बाइक और कुछ सामान गायब थे. इससे लूटपाट की भी आशंका जताई जा रही है.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा (कारतूस का खोल) बरामद किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है.
Leave a Comment