Search

बीरभूम हिंसा पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया, आज होगी सुनवाई

Kolkata : खबर आयी है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बीरभूम जिले के रामपुरहाट की घटना को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. चीफ जस्टिस की बेंच आज दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई करेगी. बता दें कि वहां राजनीतिक हिंसा की आग भड़क गयी थी. एक टीएमसी नेता की हत्या के बाद पार्टी के कार्यकर्ता हिंसक हो गये. उग्र भीड़ ने 10-12 घरों के गेट बंद करके उसमें आग लगा दी थी. इस दुर्घटना में 10 लोग जिंदा जल गये थे. बीरभूम जिले के रामपुरहाट में मंगलवार तड़के हुई हिंसक घटनाओं में आठ लोगों की मौत की पुष्टी पुलिस ने की है. इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-senas-mouthpiece-saamna-attacked-pm-modi-on-pok-calling-surgical-strike-a-small-firecracker/">शिवसेना

के मुखपत्र सामना ने Surgical Strike को छोटा पटाखा बताते हुए पीओके पर पीएम मोदी को घेरा

केद्र ने ममता सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी  

बीरभूम में हुई घटना को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा “पश्चिम बंगाल में आज मानव राज नहीं दानव राज चल रहा है. 10 महिलाओं और 2 बच्चों को आग के हवाले करके, जिंदा जलाया गया. इससे ज़्यादा घिनौना और क्या हो सकता है. वहां पर पुलिस के सामने यह घटना घटी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के 50 विधायक आज बीरभूम में हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा करेंगे. इसे भी पढ़ें :  टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-moitra-said-bjp-has-made-parliament-a-colosseum-pm-modi-enters-like-a-gladiator/">टीएमसी

सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, भाजपा ने संसद को Colosseum बना दिया, ग्लेडिएटर की तरह प्रवेश करते हैं पीएम मोदी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp