Racnchi : भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने दिल्ली में इस्कॉन के कम्यूनिकेशन डॉयरेक्टर ब्रजेंद्र नंदन दास से मुलाकात की. उनके साथ मिल कर झारखंड को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चलाने का सामूहिक संकल्प लिया.
दिल्ली में हुई उनकी यह मुलाकात पिछले दिनों हजारीबाग के कार्यक्रम में दिये गये प्रस्ताव के सिलसिले में थी. पिछले दिनों हजारीबाग में इस्कॉन ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में शेफाली गुप्ता ने इस्कॉन के साथ मिल कर झारखंड में नशा मुक्ति अभियान चलाने का प्रस्ताव दिया था. क्योंकि नशा सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं बल्कि संबंधित व्यक्ति के पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है.
इस्कॉन ने झारखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस्कॉन पूरे विश्व में युवाओं को नशा से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस्कॉन के सहयोग से झारखंड में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत जल्द ही की जायेगी. इस्कॉन के कम्यूनिकेशन डॉयरेक्टर से दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान नशा मुक्ति के आलावा सामाजिक सरोकार के दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
Leave a Comment