Search

‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम में 10 वार्डों में शिविर आयोजित

Ranchi: रांची नगर निगम क्षेत्र में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आज कुल 10 वार्डों में जनसेवा शिविर लगाए गए. इन शिविरों में लोगों के आवेदन लिए गए और कई मामलों का वहीं पर तुरंत निपटारा भी किया गया.

 

आज जिन वार्डों में शिविर लगे

 

वार्ड 34 (टंगरा टोली),
वार्ड 35 (पीपर टोली),
वार्ड 36 (गिरजा टोली डिबडीह),
वार्ड 37 (जगन्नाथपुर चौक),
वार्ड 38 (आदर्श नगर),
वार्ड 39 (बस स्टैंड के पास),
वार्ड 40 (Mini HYDT के पास),
वार्ड 41 (CRPF कैंप भुसुर),
वार्ड 42 (हिनू),
वार्ड 43 (डोरंडा अंचल कार्यालय)

 

प्रशासक ने किया निरीक्षण


प्रशासक सुशांत गौरव ने वार्ड 35 और वार्ड 37 के शिविरों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों के सभी आवेदन समय पर निपटाए जाएं और किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

कुल 639 आवेदन प्राप्त

 

आज लगाए गए शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना, DAY-NULM, जन्म प्रमाणपत्र, होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस और जल संयोजन से संबंधित कुल 639 आवेदन प्राप्त हुए.

 

कल इन वार्डों में लगेगा शिविर 

 

वार्ड 44 (एजी मोड़),
वार्ड 45 (सीताराम स्कूल मैदान, जैन मंदिर रोड),
वार्ड 46 (सामुदायिक भवन),
वार्ड 47 (जोरार नामकुम),
वार्ड 48 (डोरंडा स्टोर),
वार्ड 49 (बिहारी क्लब, इंदिरा पैलेस),
वार्ड 50 (लेटंगा टोली, तिरंगा चौक),
वार्ड 51 (विकास भवन),
वार्ड 53 (बंगला कॉलोनी, न्यू तुपुदाना)

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp